चंबा में होटल से चिट्ठा बरामद पंजाब का युवक चिट्टा व नगदी के साथ गिरफ्तार।

0
460

चंबा(ओपी शर्मा, संवाददाता),

आज सुबह एचटीसी पुलिस के दल ने खुफिया सूचना के आधार पर चंबाके तडोली में स्थित एक निजी होटल से पंजाब के युवक से चिट्ठा व नगदी बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि पठानकोट चंबा एनएच 154ए पर चंबा के ताडोली में स्थित होटल गंगाधर में एक युवक नशे की खेप को ठिकाने लगाने में जुटा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तड़के सुबह लगभग 5:00 बजे होटल में दबिश् दी। इस दौरान तलाशी करने के बाद युवक के कब्जे से 3.31 ग्राम चिट्टा हेरोइन तथा नशे की बिक्री से अर्जित 7600 नगद रुपए बरामद किए गए,पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी की पहचान अनमोल दीप पुत्र हर चरण सिंह निवासी गांव व डाकघर सलोधिन खत्री यां कलां तहसील अजनाला व जिला अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत सदर थाना चंबा में मोहम्मद दर्ज किया है मामले की पुष्टि करते हुए एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा है कि नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बक्शा जायेगा। आरोपी से पूछताछ की जा रही है जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।आज सुबह एचटीसी पुलिस के दल ने खुफिया सूचना के आधार पर चंबाके तडोली में स्थित एक निजी होटल से पंजाब के युवक से चिट्ठा व नगदी बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि पठानकोट चंबा एनएच 154ए पर चंबा के ताडोली में स्थित होटल गंगाधर में एक युवक नशे की खेप को ठिकाने लगाने में जुटा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तड़के सुबह लगभग 5:00 बजे होटल में दबिश् दी। इस दौरान तलाशी करने के बाद युवक के कब्जे से 3.31 ग्राम चिट्टा हेरोइन तथा नशे की बिक्री से अर्जित 7600 नगद रुपए बरामद किए गए।पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी की पहचान अनमोल दीप पुत्र हर चरण सिंह निवासी गांव व डाकघर सलोधिन खत्री यां कलां तहसील अजनाला व जिला अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत सदर थाना चंबा में मोहम्मद दर्ज किया है मामले की पुष्टि करते हुए एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा है कि नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बक्शा जायेगा। आरोपी से पूछताछ की जा रही है जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here