रामपुर परियोजना द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कशोली में अपशिष्ट से कला विषय पर प्रतियोगिता का किया आयोजन

0
454

सुरजीत नेगी/रामपुर बुशहर,
रामपुर परियोजना द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कशोली में अपशिष्ट से कला (Waste to Art)विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत शुक्रवार को रामपुर एचपीएस द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कशोली में स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) के बारे में जागरूकता लाने के लिए विषय अपशिष्ट से कला (waste to art) पर प्रदर्शनी के माध्यम से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I प्रतियोगिता में कक्षा 6वीं, 7वीं, 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं तक के कुल 40 विद्यार्थीयों ने भाग लिया I इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में कुमारी गुंजन 7वीं की विद्यार्थी को प्रथम पुरस्कार ,द्वितीय पुरस्कार अदिति कक्षा 7वीं और तृतीय पुरस्कार अरुशी को और वरिष्ठ वर्ग में कृतिका 11 वी, प्रथम , अनीश को द्वितीय व पुर्णिमा को तृतीय पुरस्कार तथा चार विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया I सभी 40 विद्यार्थीयों को प्रोत्साहन हेतु स्टेशनरी किट वितरित की गई I इस अवसर पर परियोजना प्रमुख, ई. विकास मारवाह ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ उनकी सृजनात्मकता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी की भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं, जिससे वे भविष्य में स्वच्छ और स्वस्थ समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here