शारदीय नवरात्रो के लिए ज्वालामुखी मंदिर सजेगा सवा 5 क्विंटल रंग बिरंगे फूलों से

0
67

 ज्वालामुखी (पंकज शर्मा,संवाददाता),

रंग बिरंगी लाइटो से रोशन होगा मंदिर परिसर 

शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में 22 सितंबर से शारदीय अश्विन नवरात्रों का शुभारंभ होने जा रहा है। इस दौरान मंदिर को विशेष रूप से सजाया जाएगा। सवा 5 क्विंटल रंग बिरंगे फूलों की सजावट और रंग-बिरंगी रोशनी से पूरा मंदिर परिसर जगमगाएगा।फिलहाल भारी बारिश और आपदा की स्थिति के चलते श्रद्धालुओं की संख्या कम है, लेकिन जैसे ही नवरात्र शुरू होंगे, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।125 होमगार्ड व स्थानीय पुलिस व मंदिर सुरक्षा कर्मी डीएसपी के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखेंगे।करीब 80 सीसीटीवी कैमरे से जिनकी मॉनिटरिंग मंदिर परिसर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम से होगी से असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी।पार्किंग स्थल शहर के बाहर चिन्हित किये गए हैँ।100 अतिरिक्त अस्थाई कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे, जो श्रद्धालुओं की कतार व्यवस्था और अन्य सुविधाओं का ध्यान रखेंगे।श्रद्धालुओं के लिए तीन समय का लंगर भोजन रहेगा, वहीं व्रतधारियों के लिए फलाहार की भी व्यवस्था की जाएगी।निःशुल्क दवाई और जांच के लिए मेडिकल कैंप लगाया जाएगा।सभी व्यवस्थाओं की देखरेख मंदिर न्यास करेगा ताकि नवरात्रि सुचारू रूप से संपन्न हों।श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध दर्शन करवाने और उनकी हर सुविधा का ध्यान रखने की विशेष व्यवस्था की गई है। मंदिर न्यास का लक्ष्य है कि नवरात्र का पर्व श्रद्धालुओं के लिए सुखद और सफल अनुभव बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here