कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र में करंट से कामगार की मौत

0
91

संध्या कश्यप नाहन।

औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। 42 वर्षीय कामगार बलराम सिंह की करंट लगने से मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, बलराम सिंह पुत्र मुसाफिर निवासी राजवाड़ा, जिला दरभंगा (बिहार) कालाअंब के एक निजी उद्योग में बतौर ऑपरेटर कार्यरत था। सुबह ड्यूटी के दौरान जैसे ही उसने मशीन चालू की, अचानक तेज करंट का झटका लगा और वह मौके पर ही गिर पड़ा।साथी कामगारों ने तुरंत फैक्ट्री प्रबंधन को सूचना दी और घायल को नजदीकी निजी अस्पताल पहुँचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।हादसे की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी कुलवंत सिंह के नेतृत्व में कालाअंब पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेज दिया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि करंट लगने से कामगार की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here