कोटखाई के बाघी में पुलिस ने 45 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचे तीन युवक

0
150

शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),

चिट्टे के कारोबारियों और नशा करने वाले के खिलाफ लगातार शिमला पुलिस कारवाही जारी है ! लेकिन चिट्टे पर लगाम नहीं लग पा रही है रोजाना चिट्टे के माफिया को पकड़ा जा रहा है ! इसे ही एक मामला कोटखाई के बागी देखने को मिला जहां एक बड़ी खेफ पुलिस द्वारा पकड़ी गई है जानकारी देते हुए डीएसपी ठियोग सिद्दार्थ शर्मा ने बताया कि एएसआई विपिन, प्रभारी पीपी बाघी, थाना कोटखाई की सूचना पर थाना कोटखाई में धारा 21, 29 एनडीपीएस अधिनियम के तहत दिनांक 18/09/2025 को एक मामला दर्ज किया गया है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है! कि आज दिनांक 18/09/2025 को लगभग रात 2:30 बजे, जब वह अपने स्टाफ के साथ गुम्मा के पास गश्त पर थे, उसी समय उन्हें सूत्रों से सूचना मिली कि एक कार संख्या HP55-0031 नारकंडा से बाघी की ओर आ रही है। इस कार में सनी बड़ाइक, रविंदर ठाकुर और रजत कुमार चिट्टा/हेरोइन लेकर आ रहे हैं। इस सूचना पर एएसआई विपिन अपने स्टाफ के साथ बाघी घाटी पहुँचे और नाकाबंदी के दौरान कार संख्या HP55-0031 नारकंडा की ओर से आई, जिस पर ASI विपिन ने उपरोक्त कार को जाँच के लिए रोका। इस कार में उपरोक्त तीन व्यक्ति मौजूद थे और स्वतंत्र गवाह के सामने उपरोक्त वाहन की उचित जाँच की गई और तलाशी के दौरान *45 ग्राम चिट्टा/हेरोइन* बरामद हुई। इस पर सनी बड़ाईक, रविंदर ठाकुर और रजत कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जाँच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here