“केरल की लड़की की कुल्लू में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लिया””

0
183

ब्यूरो रिपोर्ट कुल्लू।

केरल की एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया है। परिजनों के कुल्लू पहुँचने के बाद शव उन्हें सौंप दिया जाएगा।पुलिस के अनुसार, मृतका नीनू जैकब (38 वर्ष), पुत्री जैकव, निवासी वर्मिंलगम हाऊस, मुंडकायम डाकघर, कंजीरापल्ली जिला कोल्टयम, केरल की रहने वाली थी। वह पिछले 3-4 दिनों से मणिकर्ण के एक होटल में रह रही थी।बीते दिन उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसपी संजीव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here