राजगढ़ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ),
टैक्सी यूनियन राजगढ़ की बैठक सोमवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस राजगढ़ में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में राजेश कुमार (राजा) को प्रधान, हंसराज को उपप्रधान, दौलतराम व देवराज को संयुक्त सचिव, कैशियर मनीष कुमार, अमर रोका और परसराम को मुख्य सलाहकार तथा इंद्रजीत सिंह को संस्थापक की जिम्मेदारी सौंपी गई।
नवनिर्वाचित प्रधान राजेश कुमार (राजा) ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यूनियन में वर्तमान में लगभग 47 सदस्य जुड़े हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे टैक्सी चालकों की समस्याओं के समाधान और उनके हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। बैठक में चुने गए प्रतिनिधियों को यूनियन के सभी सदस्यों ने शुभकामनाएं दीं। इस दौरान प्रतिनिधियों ने यूनियन के प्रति पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने की शपथ भी ली।