**एचआरटीसी कर्मचारियों को वेतन न मिलने से परेशानियां बढ़ीं

0
51

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला।

शिमला, 8 सितंबर – हिमाचल राज्य रोड ट्रांसपोर्ट निगम (एचआरटीसी) के कर्मचारियों, अधिकारियों, चालक-परिचालकों सहित अन्य कर्मी पिछले एक सप्ताह से वेतन न मिलने की समस्या से जूझ रहे हैं। सितम्बर माह की 8 तारीख बीत जाने के बाद भी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है, जबकि कर्मचारियों की कई किस्तें और बकाया पेंशन समय पर कटती है।बता दें कि पिछले माह पैंशनरों को भी अगस्त माह की पेंशन प्राप्त करने में लंबा समय लग गया था। निगम प्रबंधन ने तब अगस्त माह की पेंशन 30 तारीख को जारी की थी। इस बार भी पेंशनरों को 10 तारीख से पहले पेंशन जारी करने की मांग की गई, लेकिन फिलहाल कर्मचारियों को वेतन भी नहीं मिला है।एचआरटीसी उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि निगम को रोजाना करीब 2.50 से 3 करोड़ रुपये की आमदनी होती थी, लेकिन अब यह घटकर 1.15 से 1.25 करोड़ रुपये प्रतिदिन रह गई है। लगातार बढ़ते घाटे के कारण निगम की वित्तीय स्थिति गंभीर हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार को बजट के लिए पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है। जैसे ही बजट जारी होगा, वेतन और पेंशन दोनों जारी कर दिए जाएंगे।परिवहन मजदूर संघ के महासचिव हरीश पराशर ने सरकार से आग्रह किया है कि कर्मचारियों और पेंशनरों के वेतन-पेंशन को समय पर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा, “कर्मचारियों की लोन की किस्तें तो माह के पहले सप्ताह में कटती हैं। यदि वेतन समय पर नहीं मिलेगा, तो हजारों कर्मचारी डिफाल्टर घोषित हो जाएंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here