बिलासपुर (जीवन सिंह ,संवाददाता),
उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने रविवार को मरोतन से बागछाल सड़क का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य को देख रहे मैक्स इंफ्रा कंपनी के अधिकारियों के साथ सड़क पर बने ब्लॉक प्वाइंट्स का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बागछाल से करीब 500 मीटर आगे तथा मरोतन से लगभग 2.5 किलोमीटर की दूरी पर सड़क का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसके चलते यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है।उपायुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सड़क को हर हाल में सोमवार तक यातायात के लिए खोल दिया जाए। उन्होंने कहा कि बागछाल से 500 मीटर आगे बने ब्लॉक प्वाइंट को साफ करने के लिए भारी मशीनरी की आवश्यकता है और इसके लिए मैक्स इंफ्रा को तत्काल हैवी मशीनरी तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।उन्होंने बताया कि इस सड़क के बंद होने से कोटधार क्षेत्र की 14 पंचायतों के अलावा हमीरपुर जिला के बड़सर उपमंडल के लोग भी प्रभावित हो रहे हैं। इन पंचायतों के निवासियों को आवाजाही के लिए मजबूरन वाया झंडूता घूमकर लंबा सफर तय करना पड़ रहा है।उपायुक्त ने कहा कि सड़क को शीघ्र खोलना बेहद जरूरी है ताकि लोगों को राहत मिल सके और उनके दैनिक जीवन में आ रही कठिनाइयों को दूर किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि मैक्स इंफ्रा के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सोमवार शाम तक सड़क यातायात के लिए सुचारू हो सके।