कुल्लू (आशा डोगरा, सब एडिटर),
बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र शौरी ने रविवार को लगभग 20 किलोमीटर पैदल चलकर बंजार मुख्यालय पहुँचकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जगह-जगह भारी बारिश और भूस्खलन से हुई तबाही का जायजा लिया तथा प्रभावित परिवारों से संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं। बंजार क्षेत्र की मुख्य सड़क NH-305 पिछले एक माह से बड़े वाहनों के लिए बंद है और वर्तमान में सभी प्रकार के आवागमन के लिए अवरुद्ध है। क्षेत्र में न तो विद्युत सेवा बहाल हो पाई है और न ही नेटवर्क सुविधा सुचारु हो सकी है। साथ ही, सभी ग्रामीण सड़कें भी बंद हैं, जिससे आमजन को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा, “बंजार घाटी इस समय विकट संकट से गुजर रही है। दूरस्थ क्षेत्रों में हैलीकॉप्टर के माध्यम से राशन सामग्री पहुँचाई जा रही है, परंतु मालवाहक वाहनों का आवागमन बंद होने के कारण स्थिति बेहद कठिन हो गई है। वे पूरी घाटी का पैदल दौरा कर हर प्रभावित परिवार से मिलेंगे, उनका दुख-दर्द साझा कर राहत पहुँचाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा है कि हर आपदा प्रभावित को राहत सुनिश्चित की जाएगी। आपदा की इस गंभीर परिस्थिति में आपसी सहयोग से ही हम इस संकट से उबर सकते हैं।” विधायक ने प्रशासन को प्रभावितों की मदद के लिए आवश्यक कदम उठाने तथा दीर्घकालिक बहाली कार्य को तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नागरिकों से धैर्य बनाए रखने और सहयोग करने की अपील की है।