जीएसटी स्लैब बदलाव का पच्छाद विधायक रीना कश्यप ने किया स्वागत

0
404

राजगढ़ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ),

राजगढ़ केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में किए गए बड़े बदलाव का पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय प्रदेश के उपभोक्ताओं, व्यापारियों और किसानों सभी के लिए राहत लेकर आया है।रीना कश्यप ने कहा कि अब दूध, ब्रेड, दालें, पनीर जैसी रोज़मर्रा की वस्तुएँ पूरी तरह जीएसटी मुक्त हो गई हैं। इससे प्रदेश के आम परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा और महंगाई से थोड़ी राहत महसूस होगी।इसी तरह, स्वास्थ्य और जीवन बीमा, कई जीवनरक्षक दवाएँ तथा मेडिकल उपकरणों पर टैक्स घटाकर 0% और 5% कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ कम लागत पर मिल पाएंगी।वहीं, कृषि उपकरण जैसे ट्रैक्टर व स्प्रिंकलर पर केवल 5% जीएसटी रहेगा। इससे किसानों का बोझ घटेगा और कृषि कार्य सस्ते होंगे।निर्माण सामग्री पर भी कर घटने से प्रदेश में आवासीय व विकास कार्यों की लागत कम होगी। रीना कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लिया गया यह कदम वास्तव में जनहितैषी और विकासोन्मुखी है। इससे प्रदेश के लोगो को बड़ी राहत मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here