ददाहू (हेमंत चौहान,संवाददाता),
ददाहू-संगड़ाह 11 केवी फीडर पर डनोई में झुके हुए H-स्ट्रक्चर की अस्थायी बहाली कार्य के चलते 3 घंटे का आपातकालीन शटडाउन लिया जाएगा।इस कारण इस फीडर से जुड़े सभी क्षेत्रों में लगभग 3 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में 11 केवी संगड़ाह फीडर, 11 केवी अंधेरी फीडर, 11 केवी रजाना फीडर सहित आसपास के सभी क्षेत्र शामिल होंगे।कुल 119 डीटीआर (डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफार्मर) इस शटडाउन से प्रभावित रहेंगे।इस बारे में जानकारी एसडीओ कोमल शर्मा ने दी है। उन्होंने आम जनमानस से सहयोग की अपील की है।

