नाहन (संध्या कश्यप),
रोड सेफ्टी क्लब के पूर्व अध्यक्ष विशाल तोमर ने जिला सिरमौर के उपायुक्त और जल शक्ति विभाग का आभार व्यक्त किया। उन्होंने हर वार्ड में पानी के टैंकर उपलब्ध कराकर जनता को राहत देने की इस पहल की सराहना की। तोमर ने कहा कि पेयजल संकट के समय डीसी सिरमौर और जल शक्ति विभाग ने तुरंत कदम उठाए और पानी के टैंकर भेजकर लोगों को राहत दी। उन्होंने विभाग द्वारा जल आपूर्ति व्यवस्था को सुधारने के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों की प्रशंसा की। उनके अनुसार विभाग लगातार पेयजल संकट से निपटने की दिशा में सक्रिय है। तोमर ने आम नागरिकों से पानी के संरक्षण पर जोर दिया और कहा कि प्रशासन का सहयोग करते हुए पानी का सदुपयोग करना सभी की जिम्मेदारी है।