बारिश के कहर से बगेरना में नरेश के परिवार पर टूटा मुसीबत का पहाड़

0
19

राजगढ़(ब्यूरो चीफ,पवन तोमर),


जमीन धंसने से मकान पर मंडराया खतरा-परिवार सदमें में

भारी बारिश के मंजर ने राजगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुड़ु लवाणा के बगैरना में एक परिवार को बेघर कर दिया है । जिससे पूरा परिवार सदमें में हैं । प्रभावित परिवार के मुखिया नरेश कुमार ने बताया कि उनके घर के आसपास की करीब एक सौ मीटर जमीन धंसने लगी है जिससे उनके घर के आगे करीब छः इंच की दरार आने से इनका मकान खतरे की जद में आ गया है । नरेश कुमार का कहना है कि दो सिंतबर की रात्रि को मकान का कुछ हिस्सा धंसने लगा था । जिससे उनकी चिंताएं बढ़ने लग गई थी । उन्होने बताया कि वह सनौरा नेरीपुल सड़क के बगेरना में एक छोटा से ढाबा चलाते हैं और इनका मकान भी होटल से निचली तरफ को है । रात्रि को वह होटल में सो गए जब वह प्रातः नीचे घर को गए तो उनके होश उड़ गए । मकान के अगले हिस्सा में करीब आधा फुट की दरार आ गई थी और धीरे धीरे मकान धंसने की कागार में आ गया है ।नरेश कुमार ने रोते हुए बताया कि उनका दस आदमी का परिवार है इनको लेकर अब वह कहां जाएंगे । उन्होने बताया कि ढाबा में लोगों के जूठे बर्तन मांज कर पाई पाई जोड़ कर बड़ी गरीबी में मकान बनाया था जोकि जमीन धंसने से कभी भी ढह सकता है । उन्होने बताया कि फिलहाल उन्होने साथ लगते गांव टैंला में एक मकान लिया है जिसमें वह अपने परिवार के साथ रहना पड़ेगा । उन्होने बताया कि अभी तक मौके पर पंचायत प्रधान और राजस्व विभाग से कोई प्रतिनिधि नहीं पहूंचा है ।एसडीएम राजगढ़ राजकुमार ठाकुर ने बताया कि प्रभावित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी । बताया कि नायब तहसीलदार नोहरी पझौता को मौके का जायजा लेने और प्रभावित परिवार के ठहरने की व्यवस्था करने के आदेश कर दिए गए है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here