डीएवी स्कूल सराहांने जीती छात्र वर्ग की अंडर-17 योग प्रतियोगिता

0
518

सराहां (अशोक चौहान, संवाददाता),

डीएवी स्कूल नाहन के चंबा मैदान में कलस्टर 8 खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ | समापन समारोह में क्लस्टर हेड व ARO एच पी जॉन जी मासूमा सिंघा, प्रधानाचार्या डी ए वी परवाणू हरनीत कौर, प्रधानाचार्य डी ए वी नाहन जसविंदर वर्मा ओर ARO एच पी जॉन ई स्नेह रेना ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इन दो दिवसीय प्रतियोगिता में डी ए वी स्कूल सराहा ने  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में योगा अंडर 17 में लड़कों के वर्ग में  तेजस, शिवम ,आरव, और दीक्षित ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल व ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं अंडर 17 योगा  में लड़कियों के वर्ग में एंजेल, प्रियल, अनंता, वृति और आरूषि ने भी  फर्स्ट रनरअप  रह कर सिल्वर मेडल व  ट्रॉफी प्राप्त  की। इस वर्ष शतरंज प्रतियोगिता में भी अंडर 14 वर्ग में शिवम , श्रद्धयवेर, अभव, सत्यांश ने  विजेता को कड़ी टक्कर देते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने खेल से सभी का मन जीत लिया।। स्कूल प्रभारी मिस्टर विशाल पुंडीर ने सभी खिलाड़ियों को, अभिभावकों को तथा विद्यालय के सभी स्टाफ को बधाई  दी । साथ ही  कहा  कि अभी सिर्फ कलस्टर जीता है अभी तो हमें  अपना हुनर राष्ट्रीय स्तर तक ले जाना है जिसके लिए सभी कड़ी मेहनत करेंगे ओर अपने स्कूल ओर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here