ददाहू (हेमंत चौहन, संवाददाता),
जिज्ञासा ग्राम भराड़ी डाकखाना पुन्नर धार तहसील नौहरा धार जिला सिरमौर हिमाचल ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उसने NEET परीक्षा में 454 वां स्थान हासिल किया है। उनका चयन डॉ राधा कृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर के लिए हुआ है। जिज्ञासा ने नवोदय विद्यालय नाहन से 12वीं की परिक्षा उतीर्ण की है । केरियर एकेडमी नाहन से कोचिंग ली। उसके पिता श्री जोगिंदर सिंह आर्या अध्यापक और माँ श्रीमती शारदा देवी गृहिणी हैं। जिज्ञासा की इस कामयाबी से पुरे इलाके में खुशी की लहर है। जिज्ञासा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। बीमारों की सेवा करना उसे बचपन से हीं पसंद है। इसी छोटे से भराड़ी गाँव से मेडिकल के क्षेत्र में डॉ जयमंती, डॉ वीरेंद्र, डॉ रूपांजलि, डॉ निशांत के बाद यह पाँचवी लड़की है जो मेडिकल क्षेत्र में सेवाएँ देंगी। जिज्ञासा की इस उपलबधी से समूचा भराडी नोहराधlर क्षेत्र गर्व महसूस कर रहा है।