बंजार के देवाशीष शौरी व आदित्यशीष शौरी ने राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण पदक — अब राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के लिए चयनित

0
379

कुल्लू (आशा डोगरा, सब एडिटर),

बंजार के युवा योगप्रतिभा देवाशीष शौरी और उनके छोटे भाई आदित्यशीष शौरी ने हाल ही हमीरपुर के भोरंज में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में अपने-अपने वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किए। दोनों भाइयों की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार का बल्कि पूरे कुल्लू जिले का नाम भी गौरवान्वित किया है। बंजार के रहने वाले दोनों सगे भाई हिम अकेडमी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में आठवीं व दसवीं कक्षाओं में पढ़ते हैं। इस प्रतियोगिता में दोनों ने हमीरपुर जिला का प्रतिनिधित्व किया।


अपनी शानदार प्रस्तुति और निर्णायकों पर छाए प्रभाव के परिणामस्वरूप दोनों भाइयों को राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के लिए चयनित किया गया है। यह प्रतियोगिता अगले माह आंध्रप्रदेश में खेली जाएगी। इससे पूर्व भी देवाशीष एक बार व आदित्यशीष दो बार राष्ट्रीय स्तर पर भाग ले चुके हैं। राष्ट्रीय मंच पर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे देवाशीष व आदित्यशीष की तैयारी को और मजबूत बनाने हेतु उनके पिता बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी का कहना है कि प्रशिक्षक व बच्चे दोनों कड़ी मेहनत तेज कर दी है। विभिन्न खेल संगठनों व स्कूल प्रबंधन ने युवा खिलाड़ियों को बधाई दी है। परिजनों ने आशा जाहिर की है कि बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर इस बार अच्छा प्रदर्शन कर प्रदेश का मान बढ़ाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here