सराहां से उभरी प्रतिभा – कथेर मल्होटी की बेटी वैशाली ने नीट में रचा इतिहास, मंडी मेडिकल कॉलेज में मिला दाखिला

0
1123

सराहां (निशेष शर्मा, संवाददाता),

पच्छाद उपमंडल की ग्राम पंचायत महलोग लालटिकर के कथेर मल्होटी गांव की बेटी वैशाली शर्मा ने नीट की कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वैशाली का चयन लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज, मंडी में चिकित्सक की पढ़ाई के लिए हुआ है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार वैशाली ने करियर एकेडमी नाहन से +2 की पढ़ाई की थी और हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश स्तर पर 10वां स्थान हासिल किया था। इसी साल उन्होंने पहले ही प्रयास में नीट परीक्षा पास कर मेडिकल कॉलेज में दाखिला पाया।

वैशाली के पिता सुरेश शर्मा शिक्षा विभाग में इतिहास के प्रवक्ता हैं, जबकि माता वर्षा शर्मा गृहिणी हैं। बेटी की इस उपलब्धि से परिवार के साथ-साथ पूरा क्षेत्र गर्व महसूस कर रहा है। शिक्षकों और ग्रामीणों ने भी छात्रा की सफलता पर हर्ष जताया। वैशाली ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत के बिना कोई भी मंजिल हासिल नहीं की जा सकती।

गौरतलब है कि वैशाली की बड़ी बहन भी पहले से मेडिकल कॉलेज नाहन से MBBS की पढ़ाई कर रही है। ऐसे में दोनों बहनों ने गांव और क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए अन्य छात्राओं के लिए प्रेरणा प्रस्तुत की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here