सोलन (नरेंद्र कुमार, संवाददाता),
सोलन शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है सबसे बड़ा कारण है लोगों को उचित पार्किंग सुविधा न मिल पाना लेकिन इन सबके बीच सोलन पुलिस ने शहर में ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए नए सिरे से कार्य करना शुरू कर दिया है। इसके लिए सोलन पुलिस ने आंजी और राजगढ़ बिफिरकेशन पर 2-2 पुलिस जवानों की तैनाती की है ताकि जो लोग सोलन से राजगढ़ या फिर राजगढ़ से कुम्हारहट्टी, शिमला या चंडीगढ़ जाना चाहते है तो वे शामती बाईपास का प्रयोग करे। इससे शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी।






एसपी सोलन गौरव सिंह ने कहा कि शहर में ट्रैफिक सुचारू रूप से चले इसके लिए सोलन पुलिस लगातार कार्य कर रही है इसके लिए शामती बाइपास से अधिकतर ट्रैफिक चलाया जाए ताकि लोग बाजार में ट्रैफिक जाम में न फंसे इसके लिए आंजी और राजगढ़ बिफरकेशन पर 2-2 पुलिस जवानों की तैनाती की गई जो लोगों से शामती बाईपास का प्रयोग करने का आग्रह कर रहे।
उन्होंने बताया कि इसमें लोगों का साथ भी सोलन पुलिस को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि एक शिफ्ट में 4 पुलिस जवान यहां पर ड्यूटी पर तैनात है।उन्होंने कहा कि सुबह शाम जब शहर में ट्रैफिक ज्यादा रहता है तो ऐसे में पुलिस इन दो जगहों पर लोगों से शामती बाईपास का इस्तेमाल करने का आग्रह कर रही है। उन्होंने कहा कि आगे भी यह मुहिम जारी रहेगी।