नाहन के चिड़ावली निवासी 26 वर्षीय जावेद की सड़क हादसे में मौत, 5 महीने पहले हुई थी शादी  

0
679

नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता),

नाहन शहर के चिड़ावली क्षेत्र के रहने वाले 26 वर्षीय युवक नानू उर्फ़ जावेद पुत्र लियाकत अली की बीती शाम सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। जावेद उर्फ़ नानू की अभी पांच महीने पहले ही शादी हुई थी । हादसे की खबर से परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। वीरवार दोपहर करीब 1 बजे मिली जानकारी के अनुसार नानू शिमला में एक सैलून चलाता था। बीते दिन वह चंडीगढ़-मोहाली अपनी दुकान का सामान लेने गया हुआ था।  जब वह बाइक (बुलेट) से नाहन लौट रहा था, तभी रास्ते में उसकी बाइक एक गाड़ी से टकरा गई। दुर्घटना के बाद घायल अवस्था में उसे तुरंत अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की शादी कुछ ही महीने पहले हुई थी। अभी नई ज़िंदगी की शुरुआत ही हुई थी कि हादसे ने सबकुछ छीन लिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी, माता-पिता और भाई-बहन इस सदमे को सहन नहीं कर पा रहे। बताया जा रहा है कि नानू के पार्थिव शरीर को वीरवार शाम को नाहन लाया जाएगा और यहीं पर सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here