जनहित में विधायक शौरी ने बजौरा अस्पताल भवन की सुरक्षा व निर्माण कार्य की ओर दिलाया ध्यान

0
365

बंजार(आशा डोगरा,सब एडिटर),
आज एक दिवसीय कुल्लू प्रवास पर पधारे हिमाचल प्रदेश सरकार में आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री आदरणीय श्री यादविंदर गोमा जी से बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी ने विशेष आग्रह किया कि बजौरा में निर्माणाधीन आयुर्वेदिक अस्पताल भवन के कार्य में तेजी लाई जाए।उन्होंने मंत्री महोदय के समक्ष अवगत करवाया कि वर्ष 2021 में प्रारंभ हुआ 50 बिस्तर क्षमता वाला इस अस्पताल भवन का निर्माण कार्य वर्ष 2023 की भारी बरसात के बाद से अधूरा पड़ा है। इस दौरान व्यास नदी के कटाव से भवन का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे यह भवन लगातार बहने के खतरे में है। निर्माण कार्य ठप पड़ने और सुरक्षा उपाय न होने के कारण यह भवन आज खंडहर बनने की स्थिति में पहुँच गया है।विधायक शौरी ने कहा कि इस अस्पताल के शीघ्र निर्माण से क्षेत्र की जनता को सुरक्षित व सुलभ आयुर्वेदिक स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी। वर्तमान में क्षेत्र की जनता इस अस्पताल की सुविधाओं से वंचित है और भवन की खस्ताहाल स्थिति किसी बड़े हादसे का कारण भी बन सकती है।उन्होंने मंत्री महोदय से आग्रह किया कि— व्यास नदी से कटाव रोकने हेतु सुरक्षा उपाय किए जाएं।तथा रुका हुआ निर्माण कार्य पुनः प्रारंभ कर भवन का कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए।विधायक शौरी ने कहा कि यह परियोजना जनहित में अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसके पूरा होने से क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here