नाहन (संध्या कश्यप),
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जिला सिरमौर छात्र हितों को लेकर ABVP सिरमौर का प्रतिनिधि मंडल मिला लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री से
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) जिला सिरमौर का एक प्रतिनिधि मंडल, प्रदेश सह मंत्री ABVP हिमाचल प्रदेश मनीष बिरसांटा की अध्यक्षता में, प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री श्रीमान विक्रमादित्य सिंह जी से मिला। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने जिला सिरमौर के विभिन्न महाविद्यालयों में व्याप्त समस्याओं और छात्रों को हो रही कठिनाइयों को लेकर एक विस्तृत मांग पत्र सौंपा।ABVP ने ज्ञापन में स्पष्ट किया कि संगठन 1949 से ही राष्ट्र पुनर्निर्माण एवं शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। समय-समय पर परिषद ने सरकार और प्रशासन के समक्ष छात्रों के मुद्दों को मजबूती से रखा है। इसी क्रम में सिरमौर जिला के कॉलेजों में बुनियादी ढांचे, यातायात सुविधाओं और शिक्षा के लिए आवश्यक संसाधनों को लेकर यह मांग पत्र सौंपा गया।
ज्ञापन में मुख्य रूप से आठ मांगें रखी गईं, जिनमें—
- नाहन महाविद्यालय के ग्राउंड और साइंस ब्लॉक की जर्जर हालत को तुरंत ठीक किया जाए।
- रेणुका महाविद्यालय का कैंपस निर्माण शीघ्र पूरा किया जाए।
- संस्कृत महाविद्यालय की पुरानी बिल्डिंग को छात्राओं के लिए छात्रावास में बदला जाए तथा ग्राउंड के डंगे को दुरुस्त किया जाए।
- हरीपुरधार महाविद्यालय तक जाने वाली सड़क को पक्का किया जाए।
- रोनहाट व नोहराधार महाविद्यालय के कैंपस निर्माण का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
- नाहन बाज़ार से महाविद्यालय तक फुटपाथ और कॉलेज के पिछले गेट के पास रेन शेल्टर का निर्माण हो।
- छात्रों के हित में जॉब ट्रेनी पॉलिसी को तत्काल वापस लिया जाए।
- अधर में अटके ऑडिटोरियम का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
प्रदेश सह मंत्री मनीष बिरसांटा ने मंत्री जी को अवगत कराया कि इन समस्याओं के चलते जिले के हजारों छात्र प्रभावित हो रहे हैं और उनका शैक्षणिक माहौल बाधित हो रहा है। उन्होंने मांग की कि इन मुद्दों पर तुरंत संज्ञान लिया जाए और तय समय सीमा में समाधान सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर मंत्री श्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रतिनिधि मंडल की मांगों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि संबंधित विभागों को शीघ्र निर्देश जारी कर इन समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्रवाई शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि छात्रों की सुविधा और शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारना उनकी प्राथमिकताओं में है, और सिरमौर जिला की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।इस दौरान जिला संयोजक वंश भंडारी, निखिल, निखिल भारद्वाज, मासूम, रमन, प्रियंका, पंकज, साहिल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। मनीष बिरसान्टा ने कहा कि यदि इन मांगों पर समयबद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उम्मीद जताई है कि सरकार इस ज्ञापन को गंभीरता से लेगी और जल्द ही जिला सिरमौर के छात्रों को राहत मिलेगी।