ददाहू (हेमंत चौहान,संवाददाता ),
— मुख्य बाजार के अप्पर बाजार की एक गली में स्कूल जाती तीसरी कक्षा की छात्रा प्रियल कौशिक पर आज सुबह आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। बच्ची के जोर से चीखने पर पास के दुकानदार तुरंत मौके पर पहुंचे और कुत्तों को वहां से खदेड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रियल कौशिक रोज़ की तरह स्कूल जा रही थी, जब गली में घूम रहे लगभग 8–10 आवारा कुत्तों में से एक ने अचानक उस पर हमला कर दिया। हमले में बच्ची को हाथ-पांव पर हल्की खरोचें आईं। उसे तुरंत सिविल अस्पताल ददाहू ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के साथ इंजेक्शन लगाया गया।घायल छात्रा के पिता संदीप शर्मा ने बताया कि अप्पर बाजार क्षेत्र में आवारा कुत्तों और अन्य पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा, “कुछ समय पहले गोवंश के हमलों की खबरें आई थीं और अब आवारा कुत्तों का आतंक भी शुरू हो गया है। प्रशासन को समय रहते इस पर ठोस कदम उठाने चाहिए।”स्थानीय निवासियों ने भी प्रशासन से अपील की है कि इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाए, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।