चिंतपूर्णी(अकी रतन),
चिंतपूर्णी में बीती रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। पंजाब के जालंधर निवासी 45 वर्षीय लखविंदर सिंह की 30 फीट गहरे खुले नाले में गिरने से मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।मंगलवार सुबह क्षेत्र के एक स्थानीय निवासी ने नाले में शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सुरक्षा इंतज़ामों की कमी बनी हादसे की वजह स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वहाँ लंबे समय से नाले के किनारे सुरक्षा बैरियर या कवर लगाने की मांग की जा रही थी। नाले के पास रोशनी की भी उचित व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण रात के समय वहां से गुजरना बेहद ख़तरनाक हो जाता है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि यदि समय रहते उचित सुरक्षा इंतज़ाम किए जाते तो यह हादसा टल सकता था।सामाजिक कार्यकर्ता गौरव कुमार ने इस हादसे को प्रशासन की लापरवाही का नतीजा बताते हुए कहा कि वर्षों से इस नाले के किनारे सुरक्षा बैरियर, कवर और पर्याप्त रोशनी की मांग की जा रही थी, लेकिन जिम्मेदार विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने मांग की कि प्रशासन तत्काल सभी खुले और खतरनाक स्थलों को सुरक्षित करे और इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।क्षेत्र के लोगों ने भी एक स्वर में प्रशासन से मांग की है कि सभी खुले नालों और खतरनाक स्थानों पर तुरंत सुरक्षा ग्रिल या कवर लगाए जाएं, पर्याप्त स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाए, और इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।