भयानक हादसा: सेब की पेटियाें से लदा पिकअप वाहन खाई में गिरा, 2 की माै.त, 2 गंभीर घायल

0
4904

मंडी (ब्यूरो रिपोर्ट),

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज क्षेत्र में एक पिकअप वाहन दुर्घटना का शिकार हाे गया। इस हादसे में 2 लाेगाें की माैत हाे गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हाे गए। दोनों घायलों को आनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार हादसा साेमवार देर रात छतरी गांव के समीप राणा बाग में उस समय हुआ जब सेब की पेटियाें से लदा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में चार लोग सवार थे, जिनमें से दो नेपाली मजदूराें की माैके पर ही मौत हाे गई, जबकि वाहन चालक और एक अन्य नेपाली मजदूर गंभीर रूप से घायल हाे गए।

वहीं हादसे का पता चलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और 108 एम्बुलैंस सेवा सहित पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए आनी अस्पताल भेज दिया। प्रारंभिक जांच में हादसे की मुख्य वजह सड़क की खराब हालत बताई जा रही है, जो भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई थी। फिलहाल पुलिस ने हादसे के संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here