BCS के तीन बच्चों की गुमशुदगी मामले में SP शिमला ने दी विस्तृत जानकारी

0
368

विकास शर्मा शिमला।

शिमला पुलिस ने बिशप कॉटन स्कूल (BCS) के तीन 11 वर्षीय छात्रों—अंगद (कुल्लू), हितेंद्र (मोहाली) और विदांश (करनाल)—को सुरक्षित बरामद कर लिया है। ये तीनों छात्र 9 अगस्त को स्कूल से लापता हो गए थे।पुलिस के अनुसार, छात्रों को कोटखाई उपमंडल के चैथला गांव से बरामद किया गया। मौके से चैथला निवासी सुमित सूद को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को यह सफलता एक संदिग्ध वाहन की सूचना से मिली, जिसने जांच की दिशा तय की।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवदीप सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में शहर के तमाम अधिकारी, थाना प्रभारी न्यू शिमला, सीसीटीवी टीम और डीसीआरबी टीम शामिल रही। पुलिस ने मात्र छह घंटे के अथक प्रयास में वाहन और संदिग्ध को ट्रेस कर लिया। अधिकारियों का कहना है कि विशेष टीम ने एक बार फिर आपराधिक अन्वेषण में अपनी दक्षता और अनुभव का परिचय दिया है।मामले में न्यू शिमला थाने में एफआईआर संख्या 20/25, धारा 137(B) के तहत अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच में सीसीटीवी फुटेज, फोन रिकॉर्ड और कैलिफोर्निया के एक वर्चुअल नंबर से आए कॉल की जांच शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here