बिलासपुर में दर्दनाक हादसा, नयनादेवी जा रहे श्रद्धालु की पत्थर गिरने से मौत

0
278

ब्यूरो रिपोर्ट बिलासपुर।

बिलासपुर जिले के थाना कोट कहलूर के अंतर्गत कनफारा के पास रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। पहाड़ी से अचानक भारी पत्थर गिरने से श्री नयनादेवी के दर्शन के लिए जा रहे एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया।जानकारी के अनुसार, पंजाब के बठिंडा जिले के कंसोल खाना, डाकघर गैहरी, तहसील मोडमंडी निवासी कुलविंद्र सिंह उर्फ विक्की अपने साथी गगनदीप सिंह निवासी जोधपुर, तहसील तलवंडी व जिला बठिंडा के साथ मोटरसाइकिल पर नयनादेवी की ओर जा रहे थे। यात्रा के दौरान जब वे कनफारा के पास पहुंचे, तभी ऊपर से अचानक एक भारी पत्थर सड़क पर आ गिरा।पत्थर सीधा कुलविंद्र सिंह से टकराया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही दम तोड़ दिया। गगनदीप सिंह भी हादसे में घायल हो गया, जिसे तुरंत सिविल अस्पताल घंवाडल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।घटना की सूचना मिलते ही थाना कोट कहलूर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।एएसपी शिव चौधरी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने श्रद्धालुओं और यात्रियों से अपील की है कि बरसात के मौसम में पहाड़ी रास्तों से गुजरते समय विशेष सावधानी बरतें, क्योंकि इन दिनों भूस्खलन और पत्थर गिरने का खतरा अधिक रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here