ब्यूरो रिपोर्ट।
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत पठानकोट–मंडी फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान रविंद्र कुमार (52) पुत्र चानू राम निवासी गांव नशैहरा, डाकघर रैत, तहसील शाहपुर, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, बीती रात रविंद्र कुमार रैत से अपने गांव नशैहरा लौट रहे थे। रास्ते में लगभग आधा किलोमीटर दूर स्थित पुलिया को पार करते समय वह नीचे गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। देर रात तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की और शनिवार सुबह उनकी लाश पुलिया के नीचे मिली।स्थानीय लोगों का कहना है कि फोरलेन का निर्माण कर रही कंपनी ने पुलिया की भराई नहीं की थी। लोगों की आवाजाही के लिए केवल एक फट्टा रखकर वैकल्पिक रास्ता बनाया गया था। इसी अस्थायी रास्ते पर पैर फिसलने से यह हादसा हुआ। मृतक के बेटे दिनेश ने आरोप लगाया कि पुलिया की भराई को लेकर कंपनी को कई बार चेताया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि यह मौत कंपनी की लापरवाही का नतीजा है और अब वह हाईवे जाम कर विरोध करेंगे।उधर, विधायक केवल सिंह पठानिया ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता दी जाएगी और फोरलेन कंपनी को मुआवजा देने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पुलिस थाना शाहपुर प्रभारी करतार सिंह ठाकुर ने बताया कि मौके पर टीम भेज दी गई है और घटना की जांच की जा रही है