राजकीय महाविद्यालय संजौली के संस्कृत विभाग द्वारा संस्कृत दिवस का भव्य आयोजन किया गया।

0
442

शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),

राजकीय महाविद्यालय संजौली के संस्कृत विभाग द्वारा 08 अगस्त 2025 को संस्कृत दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० भारती भागड़ा रहीं। यह आयोजन संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ० राकेश शर्मा के संयोजन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। इनमें संस्कृत भाषण, मधुराष्टक, शास्त्रीय नृत्य, संस्कृत गीतिका एवं संगीत की मधुर प्रस्तुतियाँ प्रमुख रहीं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण संस्कृत विभाग की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई संस्कृत नाटी रही। अपने संबोधन में प्राचार्या प्रो० भारती भागड़ा ने संस्कृत भाषा के धार्मिक, सांस्कृतिक और बौद्धिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसकी वर्तमान संदर्भ में उपयोगिता को रेखांकित किया। संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में विगत दिनों विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनके परिणाम इस प्रकार रहे :
अनुवाद प्रतियोगिता : प्रथम स्थान भावना तथा द्वितीय स्थान योगेश ने प्राप्त किया। वहीं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नेहा शर्मा ने तथा द्वितीय स्थान – उमेश ने अर्जित किया।
साथ ही पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पंकज रहा तथा द्वितीय स्थान अमीषा चौहान ने प्राप्त किया । सभी विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ० राकेश शर्मा ने संस्कृत को भाषाओं की जननी बताते हुए इसके ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं वैज्ञानिक पक्षों पर सारगर्भित वक्तव्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता की तथा कार्यक्रम को सफल बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here