नाहन जेल में कुख्यात अपराधी की साजिश का पर्दाफाश, जेलर की हत्या की रची थी योजना — एक आरोपी गिरफ्तार

0
793
Oplus_131072

संध्या कश्यप,नाहन

नाहन सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात अपराधी अजय उर्फ “मेंटल” की एक सनसनीखेज साजिश का खुलासा हुआ है। अजय ने जेल के भीतर से मोबाइल फोन के जरिये जेल अधीक्षक भानु प्रताप शर्मा की हत्या की योजना बनाई थी। फोन कॉल की रिकॉर्डिंग सामने आने के बाद पुलिस विभाग तुरंत हरकत में आ गया और मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।डीएसपी (मुख्यालय) रामाकांत ठाकुर ने बताया कि कॉल रिकॉर्डिंग और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर विशेष जांच टीम का गठन किया गया। एसआईटी प्रमुख सुरेश मेहता के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के तहत विशाल नामक युवक को पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर से दबोचा गया। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और इस षड्यंत्र में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।पुलिस के मुताबिक, यह बातचीत पिछले महीने की है, जब अजय ने जेल के भीतर से विशाल को फोन कर कहा — “जेलर को खत्म करना है।” जैसे ही यह बात जेल प्रशासन के संज्ञान में आई, मामला पुलिस तक पहुंचा और तीन दिन पहले नाहन में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई।गौरतलब है कि अजय उर्फ “मेंटल” वही अपराधी है, जिसने कुछ समय पहले नालागढ़ कोर्ट परिसर में गोलीबारी की थी। वह पहले से ही कई संगीन मामलों में न्यायिक हिरासत में है और एक हाई-प्रोफाइल अपराधी माना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here