बिलासपुर (मनदीप राणा),
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार की अध्यक्षता में आज बचत भवन में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत पंचायतों एवं नगर निकायों के लिए मसौदा निर्वाचक नामावली तैयार करने की प्रक्रिया प्रारंभ करने को लेकर अहम् बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारियों सहित वर्चुअल माध्यम से जिला के एसडीएम, तहसीलदार तथा बीडीओ ने भी भाग लिया।
बैठक में इलेक्ट्रोरल रोल मैनेजमेंट सिस्टम (ईआरएमएस) पोर्टल की समीक्षा करते हुए उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि ईआरएमएस का कार्य दो चरणों में पूरा किया जाएगा। प्रथम चरण में पंचायतों एवं नगर निकायों के मतदान केंद्रों की मैपिंग जिला, उपमंडल एवं खंड स्तर पर संबंधित अधिकारियों द्वारा की जाएगी। दूसरे चरण में मतदाताओं का सत्यापन, मतदाताओं की मैपिंग, मसौदा निर्वाचक नामावली की पूर्वावलोकन प्रति का मुद्रण, विशेष ग्राम सभा/नगर सभा की बैठक का आयोजन तथा कार्य स्थिति से मसौदा स्थिति में परिवर्तन जैसी गतिविधियों के कार्यों को पूर्ण किया जाएगा।
उपायुक्त ने सभी एसडीएम को इस संबंध में उपमंडल स्तर पर खंड विकास अधिकारियों के साथ जल्द बैठक करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने एसडीएम को यह सुनिश्चित करने को भी कहा कि नगर निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं से संबंधित अधिकारी ईआरएमएस पोर्टल को लेकर प्रशिक्षित हों ताकि ब्लाॅक स्तर पर भी यह जानकारी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पत्र का हवाला देते हुए सभी संबंधित अधिकारियों से ईआरएमएस पोर्टल से जुड़ी तमाम गतिविधियों को समयबद्ध पूर्ण करने के भी निर्देश दिए ताकि पारदर्शी एवं त्रुटिरहित निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके।
राहुल कुमार ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित शैड्यूल के तहत सभी कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने तथा निर्वाचक नामावली के अद्यतन एवं शुद्धिकरण की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए कार्य को गंभीरता से करने के भी निर्देश दिये।
इस मौके पर सहायुक्त नरेंद्र आहलुवालिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।