बिलासपुर (मनदीप राणा, संवाददाता),
मीडिया पर कामधेनु ब्रांड के दूध की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए वायरल हुए वीडियो के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग हरकत में आ गया है। नमहोल स्थित कामधेनु डेयरी पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी खगेंद्र सिंह ठाकुर की अगुवाई में विभागीय टीम ने दूध, दही और घी के सैंपल मौके से लिए गए, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। हाल ही में वायरल हुए वीडियो में एक युवती ने दूध के पैकेट में संदिग्ध सफेद पदार्थ होने का दावा किया था। वीडियो को देखने के बाद लोगों में कामधेनु डेयरी के उत्पादों की गुणवत्ता को लेकर गहरी चिंता उत्पन्न हो गई है। विभाग की इस त्वरित कार्रवाई से ब्रांड की साख पर सवालिया निशान लग गया है। यह पहली बार नहीं है जब कामधेनु ब्रांड पर ऐसे आरोप लगे हों। पूर्व में भी गुणवत्ता को लेकर सवाल उठते रहे हैं। ऐसे में खाद्य सुरक्षा विभाग की इस सख्त कार्रवाई को सार्वजनिक स्वास्थ्य की दृष्टि से अहम कदम माना जा रहा है। इस मुद्दे पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए वायरल वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है। उन्होंने कहा प्रदेशवासियों की सेहत के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।जनता अब इस रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है कि क्या दूध व दुग्ध उत्पादों में वाकई मिलावट है या नहीं। विभाग की रिपोर्ट से ही सच्चाई सामने आएगी।








