विनय भगनाल की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक, युवाओं को खेल की ओर लाने पर विशेष जोर
राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता),
सिरमौर जिला कबड्डी संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को सम्पन्न हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से जिला कबड्डी संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष एवं जिला सोलन कबड्डी संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष विनय भगनाल ने की बैठक में अध्यक्ष: कुलदीप राणा महासचिव: वीर सिंह ठाकुर कोषाध्यक्ष: जवाहर देसाई को चुना गया | विनय भगनाल ने इस अवसर पर कहा कि सिरमौर जिला ने अतीत में भी राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिभाएं दी हैं, और आने वाले समय में भी हमारा उद्देश्य रहेगा कि कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल को युवाओं के बीच प्रोत्साहित किया जाए।
उन्होंने कहा कि नई कार्यकारिणी सिरमौर जिले में कबड्डी को और अधिक मजबूत, संगठित और सक्रिय बनाने के लिए गांव-गांव तक पहुंचकर खिलाड़ियों की पहचान व प्रशिक्षण का कार्य करेगी। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव मनीष भगनाल, जयप्रकाश, राहुल चौहान, सुभाष, जयदेव, सुनील, रोहित, अजय, विकास, सुरेश, मनोज सहित कई अन्य खेलप्रेमी व समाजसेवी भी उपस्थित रहे। सभी ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि यह टीम आने वाले समय में जिला सिरमौर को खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी।