27 वर्षों की सेवा के उपरांत नैणू राम सेवानिवृत्त — विद्यालय परिवार ने दी हार्दिक विदाई

0
645

संगडाह (हेमंत चौहान, संवाददाता),
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घंडूरी में सेवादार के पद पर 27 वर्ष और 10 माह तक समर्पित सेवा देने के पश्चात नैणू राम की सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार द्वारा एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत घंडूरी, तहसील नौहराधार, जिला सिरमौर निवासी नैणू राम ने अपने पूरे सेवाकाल में ईमानदारी, निष्ठा और अनुशासन के साथ कार्य करते हुए न केवल संस्था को सहयोग प्रदान किया, बल्कि एक आदर्श कर्मचारी के रूप में अपनी अमिट छवि भी छोड़ी। उनकी सेवा भावना और विनम्र व्यक्तित्व को विद्यालय परिवार हमेशा स्मरण करता रहेगा।

नैणू राम का जीवन न केवल कार्यक्षेत्र में बल्कि पारिवारिक जीवन में भी अनुकरणीय रहा है। उनके छह संतानें आज समाज और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं, जो स्वयं उनके जीवन मूल्यों की सशक्त अभिव्यक्ति हैं। उनका बेटा वर्तमान में इसी विद्यालय में टीजीटी शिक्षक के पद पर कार्यरत है। एक बेटी एलटी अध्यापक के रूप में चीड़गांव में सेवारत है।दूसरी बेटी केंद्रीय विद्यालय शिमला में पीआरटी पद पर कार्यरत है। शेष तीन बेटियों में से एक आशा वर्कर हैं, जबकि अन्य दो ने क्रमशः एमबीए और जेपीटी जैसी योग्यता प्राप्त कर शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में कदम रखा है।

विद्यालय परिवार के लिए यह गर्व की बात रही कि नैणू राम के परिवार की अधिकांश सदस्याएं शिक्षा एवं जनसेवा में कार्यरत हैं, और यह एक शिक्षक परिवार की उत्कृष्ट पहचान को दर्शाता है। इस विशेष अवसर पर विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें छात्रों ने नृत्य, गीत और अभिनय के माध्यम से नैणू राम के योगदान को जीवंत किया। विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुंफा देवी, वरिष्ठ शिक्षक सीएचटी सत्यपाल, और विद्यालय प्रबंधन समिति के अन्य सदस्यों ने मिलकर नैणू राम को प्रशस्ति पत्र भेंट किया तथा उनके भावी जीवन के लिए मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं। इस दौरान नैणू राम एवं उनके परिवार के सभी सदस्यों को “शौर्य टोपी” पहनाकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जो विद्यालय द्वारा पारिवारिक योगदान के प्रतीक रूप में प्रस्तुत किया गया।

विद्यालय के सभी अध्यापकों और कर्मचारियों ने एक स्वर में नैणू राम की कर्तव्यनिष्ठा, समयनिष्ठा और सज्जनता की सराहना की। उन्होंने कहा कि “नैणू राम एक सज्जन, सरल स्वभाव और परिश्रमी कर्मचारी रहे, जिन्होंने कभी अपने कर्तव्य से समझौता नहीं किया।” उनका सेवा काल विद्यालय की संस्कृति का गौरवपूर्ण अध्याय रहेगा। इस भावभीने अवसर पर विद्यालय परिवार सहित समस्त ग्रामवासियों ने नैणू राम को सेवानिवृत्ति के इस नए चरण के लिए ढेरों शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। सभी ने उनके स्वास्थ्य, दीर्घायु और पारिवारिक सुख-समृद्धि की कामना की और आशा जताई कि उनका अनुभव समाज व परिवार के लिए सतत उपयोगी बना रहेगा। सेवा से विदाई एक पड़ाव है, समर्पण की स्मृतियाँ अनंत हैं। नैणू राम को सेवानिवृत्ति की हार्दिक शुभकामनाएँ!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here