घुमारवीं में करंट लगने से रिटायर्ड कर्मचारी की दर्दनाक मौत दो दिन पहले ही हुए थे सेवानिवृत्त

0
346

जीवन सिंह बिलासपुर

बिलासपुर घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले गांव लझता में एक बेहद दर्दनाक हादसा पेश आया, जिसमें 62 वर्षीय देव राज, पुत्र धनी राम की करंट लगने से मौत हो गई। देव राज हाल ही में बीबीएमबी तलवाड़ा से सेवानिवृत्त हुए थे और दो दिन पहले ही घर लौटे थे।जानकारी के अनुसार, शनिवार को देव राज अपने घर के आंगन में टुल्लू पंप से पानी निकाल रहे थे। इसी दौरान उन्हें अचानक करंट का तेज झटका लगा और वे मौके पर ही बेहोश हो गए। परिजनों ने उन्हें तुरंत भराड़ी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही पुलिस थाना भराड़ी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।पुलिस ने इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है, वहीं मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here