पतलीकूहल में पहाड़ी से गिरे पत्थर, सब्जी के खोखे को नुकसान – बड़ी दुर्घटना टली

0
526
Oplus_131072

कुल्लू (आशा डोगरा) :

रविवार सुबह पतलीकूहल चौक के समीप उस समय हड़कंप मच गया, जब शनिवार रात की भारी बारिश के चलते पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। इस घटना में एक सब्जी का खोखा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि गनीमत रही कि पास से गुजर रही एक निजी बस इस हादसे की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई।स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार को दिन और रात दोनों समय हुई तेज बारिश के चलते पहाड़ी कमजोर हो चुकी थी, जिससे पत्थर खिसककर नीचे गिरने लगे। अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यदि वह बस मलबे की चपेट में आ जाती, तो बड़ी संख्या में यात्री हताहत हो सकते थे।लोगों ने यह भी सवाल उठाए हैं कि पतलीकूहल जैसे संवेदनशील क्षेत्र में अवैध रूप से खोखे कैसे बन रहे हैं? अगर भविष्य में किसी ऐसे खोखे में जनहानि होती है, तो जिम्मेदारी किसकी होगी?घटना के बाद स्थानीय लोगों ने स्वयं पहाड़ी से गिरे मलबे को हटाकर मार्ग को साफ किया और फिर से आवाजाही सुचारु हो सकी। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पहाड़ी की सुरक्षा के लिए स्थायी उपाय किए जाएं, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here