हिमाचल की टीम ने राष्ट्रीय कोर्फबॉल प्रतियोगिता में जीता रजत पदक, कुल्लू के दो खिलाड़ियों ने बढ़ाया मान

0
238

बंजार (आशा डोगरा, सब एडिटर),

तमिलनाडु में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय अंडर-19 कोर्फबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक (सिल्वर मेडल) अपने नाम किया है। इस टीम में जिला कुल्लू के दो प्रतिभावान खिलाड़ियों — कल्पना देवी पुत्री सुभाष चंद, सुल्तानपुर तथा आशीष पुत्र भोला राम, गांव गड़सा — ने भाग लिया और प्रदेश के साथ-साथ जिले का भी नाम रोशन किया।

गौरतलब है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सोलन में आयोजित की गई थी, जहां इन खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन प्राप्त किया। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में टीम ने टीम कोच सुनीता देवी व रामप्यारी के मार्गदर्शन में बेहतरीन प्रदर्शन कर यह उपलब्धि हासिल की है।

इस उपलब्धि के लिए ग्राम पंचायत हुरला की प्रधान सीता महंत के योगदान की भी सराहना की गई, जो लंबे समय से कोर्फबॉल खेल के प्रचार-प्रसार में सक्रिय रही हैं। जिला संगठन कुल्लू ने इन सभी का हृदय से आभार प्रकट किया है। संगठन की ओर से यह जानकारी जिला संगठन प्रधान रजनीकांत, उप प्रधान केवली राम नेगी तथा सचिव अजय शर्मा ने दी। विधायक सुरेंद्र शौरी ने आज विश्रामगृह बजौरा में दोनों खिलाड़ियों का सम्मान कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर दोनों खिलाड़ियों के अभिभावक एवं कोचगण भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here