सोलन-मीनस सड़क को ‘प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना’ में शामिल करने का मिला आश्वासन
हाटी विकास मंच के संघर्ष को मिली सकारात्मक दिशा
शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),
हिमाचल प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों में विकास की गति को तीव्र करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए हाटी विकास मंच के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से शिमला में भेंट की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सोलन-मीनस राजगढ़ नौहराधार हरिपुरधार रोनहाट सड़क परियोजना को ‘प्रधानमंत्री गति शक्ति – राष्ट्रीय मास्टर प्लान’ में शामिल करवाना था।
हाटी विकास मंच का सड़क के लिए महत्वपूर्ण संघर्ष
सोलन-मीनस सड़क की स्थिति लंबे समय से बेहद जर्जर और उपेक्षित रही है। यह मार्ग हाटी समुदाय सहित क्षेत्र के लाखों लोगों की जीवन रेखा है। इस सड़क को लेकर हाटी विकास मंच पिछले काफी समय से लगातार संघर्ष कर रहा है। मंच द्वारा समय-समय पर जन जागरण अभियान चलाए गए, ज्ञापन सौंपे गए, जन प्रतिनिधियों से संपर्क के माध्यम से इस मुद्दे को निरंतर उठाया जाता रहा।
प्रदीप सिंह सिंगटा का वक्तव्य:
“यह सड़क केवल एक मार्ग नहीं, बल्कि हमारी वर्षों की उम्मीद और संघर्ष का प्रतीक है। हमने इसे लेकर बार-बार सरकार का ध्यान आकर्षित किया और आज हमें यह जानकर संतोष है कि सोलन-मीनस सड़क को पीएम गति शक्ति योजना में शामिल करने का आश्वासन मिला है। यह निर्णय हमारे समुदाय के लिए एक निर्णायक मोड़ साबित होगा।”
एडवोकेट वी. एन. भारद्वाज का वक्तव्य:
“हाटी विकास मंच की ओर से हमने इस सड़क के महत्व को हर मंच पर उठाया है। यह मार्ग क्षेत्रीय सुरक्षा, व्यापारिक गतिविधियों, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुँच के लिहाज़ से बेहद आवश्यक है। अब जब इसे गति शक्ति योजना में सम्मिलित करने की बात कही गई है, तो हम यह उम्मीद करते हैं कि इसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा और पारदर्शी ढंग से पूर्ण किया जाएगा।”
मंत्री श्री विक्रमादित्य सिंह का आश्वासन
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सोलन-मीनस राजगढ़ नौहराधार हरिपुरधार रोनहाट सड़क को ‘प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना’ में सम्मिलित करने की प्रक्रिया प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि:
“इस योजना के अंतर्गत परियोजनाओं को बहु-माध्यमीय दृष्टिकोण से समन्वित किया जाता है, जिससे समय और संसाधनों दोनों की बचत होती है। साथ ही परियोजना को उच्च गुणवत्ता और आधुनिक तकनीकों के साथ पूर्ण किया जा सकता है।”
प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना: विकास की रीढ़
‘प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना’ केंद्र सरकार की एक क्रांतिकारी पहल है, जिसका उद्देश्य भारत की अवसंरचना परियोजनाओं को एकीकृत, पारदर्शी और समयबद्ध रूप से क्रियान्वित करना है। इसके अंतर्गत सड़क, रेल, जल, वायु, और डिजिटल कनेक्टिविटी को एक साझा मास्टर प्लान के तहत जोड़ा जाता है। यह योजना राज्यों और केंद्र के बीच बेहतर समन्वय को भी प्रोत्साहित करती है।
विकास की नई शुरुआत
हाटी विकास मंच ने इस सकारात्मक संकेत के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, जन प्रतिनिधियों और प्रशासन का आभार प्रकट किया। मंच ने इसे क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक नई शुरुआत बताया है। प्रतिनिधियों ने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में यह सड़क केवल आवागमन का साधन नहीं, बल्कि आर्थिक, सामाजिक और सामुदायिक उत्थान का एक सशक्त माध्यम बनेगी। इस मौके पर हाटी विकास मंच हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगटा महासचिव डॉक्टर अनिल भारद्वाज प्रांत कोषाध्यक्ष एडवोकेट वी एन भारद्वाज, प्रसिद्ध सामाजिक एवम् हाटी योद्धा राजेंद्र चौहान , विक्रम नेगी, सह प्रवक्ता बलदेव समयाल सहित अन्य मंच के पदाधिकारी उपस्थित रहे।।