शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),
सुशील शर्मा पुत्र भगत राम शर्मा निवासी गणेश भवन, निकट सिविल अस्पताल ठियोग, वार्ड संख्या 6, ठियोग जिला शिमला (हिमाचल प्रदेश) के लिखित बयान पर दिनांक 30.07.25 को धारा 126(2), 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि दिनांक 30/07/25 को लगभग 11.50 बजे वह अपने घर के साथ सिविल अस्पताल ठियोग के पिछले हिस्से से ठियोग बाजार जा रहे थे, तभी पीछे से दो लड़के आए और उन्होंने उनके दोनों हाथ पकड़ लिए और कहा कि थोड़ा हटकर आओ, हम तुमसे बात करना चाहते हैं और उन्होंने मुझे घुमा दिया, फिर कुछ दूरी पर सामने कार्तिक वर्मा पुत्र ओम प्रकाश निवासी नंगल देवी, जिसे वह अच्छी तरह से जानते हैं, एक अन्य लड़के के साथ लकड़ी का डंडा लेकर उनकी ओर आ रहे थे। कार्तिक वर्मा ने लकड़ी का डंडा फेंका जो उनके दाहिने हाथ और कंधे पर ज़ोर से लगा। इस शिकायत पर ठियोग पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जाँच जारी है।