शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),
कोटखाई में एक मामला दर्ज हुआ जिसमें संत राम पुत्र स्वर्गीय दिले राम निवासी ग्राम दरकोटी डाकघर द्राहल तहसील जोगिंदरनगर जिला मंडी हिमाचल प्रदेश, जो वर्तमान में एचआरटीसी तारादेवी डिपो में बस कंडक्टर के पद पर कार्यरत हैं, की लिखित शिकायत पर थाना कोटखाई में दिनांक 30-07-2025 को धारा 132, 121(1), 352, 351(2) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत एक मामला दर्ज किया गया है। जानकारी देते हुए डीएसपी ठियोग सिद्दार्थ शर्मा ने बताया कि संत राम ने अपनी शिकायत में बताया है कि जब वह यात्रियों के टिकट बना रहा था, तो उसने रावतन पुल के पास एक व्यक्ति से पूछा, जिसने उसे बताया कि उसके पास पास है। उसने उस व्यक्ति से अपना पास चेक करवाने को कहा और जब वह उस व्यक्ति का पास चेक करने लगा, तो उस व्यक्ति ने गुस्से में आकर बस की खिड़की ज़ोर से खोल दी। फिर उसने उस व्यक्ति, जिसका नाम कार्ड में सोहन सिंह था, से खिड़की धीरे से खोलने को कहा। तब उस व्यक्ति ने यात्रियों के सामने ही उसे गालियाँ देनी शुरू कर दीं, उसकी वर्दी पकड़ ली, उसकी कमीज़ के बटन तोड़ दिए, उसे 4-5 थप्पड़ मारे और कहने लगा कि बस में आगे बढ़ो, वरना सिर पर डंडा मारकर खत्म कर दूँगा। इस पर उपरोक्त प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जाँच जारी है।