ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पच्छाद द्वारा राजगढ़ में आयोजित बैठक

0
251

राजगढ़ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ),

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पच्छाद द्वारा राजगढ़ में आयोजित बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जी. आर. मुसाफिर विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने राजगढ़ विकास खंड में भारी बारिश से हो रहे नुक्सान,विभिन्न विभागों से जुड़ीं लोगों की समस्याओं व क्षेत्र के लोगों की प्रमुख समस्याओं पर विचार-विमर्श किया और सभी के सुझाव से एक ज्ञापन तैयार कर एस. डी. एम. राजगढ़ के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजा । ज्ञापन में जिन विषयों को रखा गया उनमें राजकीय महाविद्यालय पझौता के भवन के बंद पड़े निर्माण कार्य को जल्द आरंभ करना, उपतहसील नोटरी के नवनिर्मित भवन का जल्द उद्घाटन करना, राजगढ़ से ठारू व सोलन से मानवा के बीच चलने वाली पथ परिवहन निगम की बसें जो बंद पड़ी हैं, को जल्द चलाना, कोटला बांगी से सनौरा व पबियाना से सैरजगास सड़क को जल्द ठीक करना, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पवियाना के खेल मैदान में जल्द सुधार करना, सोलन, चांबीधार व हाफ बन झिमीधार बस सेवा को जल्द आरंभ करना, सनौरा नैरीपुल छैला व धाली डिब्बर सड़कों पर विभिन्न स्थानों पर डंगे आदि गिर गए हैं और कुछ स्थानों पर भूस्खलन के कारण सड़कों की दशा खराब हो गई है, उनमें जल्द सुधार करना आदि शामिल हैं। इसके अतिरिक्त इस ज्ञापन के माध्यम से सरकार के समक्ष क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को उठाया गया।जी. आर. मुसाफिर ने मंडी में हुए हजारों करोड़ के जानमाल के नुक्सान पर इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की केंद्र से मांग उठाई, इसके साथ ही मुसाफिर ने मंडी में चल रहे राहत कार्य के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के प्रयासों की सराहना की। इस बैठक में मुसाफिर ने लोगों की व्यक्तिगत समस्याओं को भी सुना और उनके जल्द समाधान का विश्वास दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here