सड़क हादसे में AHDO जगत भारद्वाज का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

0
1263
Oplus_131072

निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़।

जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह की देवना थनगा पंचायत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। थनगा गांव निवासी व उद्यान विभाग में सहायक विकास अधिकारी (AHDO) के पद पर कार्यरत जगत भारद्वाज का एक सड़क हादसे में निधन हो गया।जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को, रविवार की छुट्टी के कारण वे कुछ साथियों के साथ सेब मंडी पिंजौर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पिंजौर टिपरा के पास सड़क पार करते समय एक तेज़ रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। साथियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।मूल रूप से थनगा गांव के निवासी जगत भारद्वाज वर्तमान में नौहराधार में उद्यान प्रसार अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। वे एक मिलनसार, कर्मठ, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में जाने जाते थे। उनके असामयिक निधन से पूरे नौहराधार क्षेत्र में शोक की लहर है।किसान सभा संगड़ाह खंड और हाटी समिति संगड़ाह ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। बताया जा रहा है कि वे मार्च 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले थे। रविवार को उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव थनगा में पूरे सम्मान के साथ किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here