3.16 ग्राम हेरोइन/चिट्टा के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छैला से एक युवक गिरफ्तार

0
593

शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),

डीएसपी ठियोग सिद्दार्थ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एनडीपीएस मामला – थाना ठियोग आज दिनांक 28/07/2025 को एएसआई रंजय, थाना ठियोग की सूचना पर धारा 21 एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। सूचना में एएसआई रंजय ने बताया कि सुबह 4:50 बजे, वह पुलिस टीम के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छैला के पास चेकिंग नाका लगा रहे थे। सुबह 5:20 बजे एक सफेद रंग की कार संख्या HP 28A 8854 नाके पर आई। पुलिस दल ने कार को रुकने का इशारा किया। चालक से उसकी पहचान के बारे में पूछा गया और उसकी कार की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर, ओंकार पुत्र हिम्मत सिंह निवासी गाँव अलसोगी, डाकघर समाली, तह. सरकाघाट, जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश, उम्र 34 वर्ष के कब्जे से 3.16 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here