रीना कश्यप का सरकार पर गंभीर आरोप: भ्रष्टाचारियों को दे रही संरक्षण

0
274
Oplus_131072

निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़।

पच्छाद से भाजपा विधायक रीना कश्यप ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि ऊर्जा निगम के महाप्रबंधक विमल नेगी की संदिग्ध मौत के मामले में सरकार ने न केवल आरोपित अधिकारियों को संरक्षण दिया है, बल्कि उन्हें दोबारा महत्त्वपूर्ण पदों पर तैनात कर दिया गया है।जारी बयान में रीना कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के आरोपियों को बचाने और पुरस्कृत करने में जुटी है, जबकि न्याय की मांग करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी मुख्यमंत्री के फैसलों से असहमत रहे, चाहे वे वरिष्ठ आईएएस हों या आईपीएस, उन्हें पद से हटाकर दंडित किया गया।रीना कश्यप ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विमल नेगी की पत्नी को न्याय दिलाने का वादा किया था, लेकिन अब वे उन्हीं आरोपियों को संरक्षण देकर पीड़ित परिवार के साथ अन्याय कर रहे हैं। उन्होंने सरकार की इस कार्यप्रणाली को असंवेदनशील और पक्षपातपूर्ण बताया तथा मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच हो।विधायक ने कहा कि कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है और ऐसे में कांग्रेस को दोबारा सत्ता में आने में कई दशक लग सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here