राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजगढ़ में एचआईवी/एड्स जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

0
180

राजगढ़ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ),
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) राजगढ़ में आज रेड रिबन क्लब की गतिविधियों के अंतर्गत एचआईवी/एड्स और इससे संबंधित मुद्दों पर एक विशेष गेस्ट लेक्चर व कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक करना और इससे जुड़े मिथकों एवं गलत धारणाओं को दूर करना था। इस अवसर पर सिविल अस्पताल राजगढ़ की आईसीटीसी काउंसलर आरती वोहरा ने मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभाग किया। उन्होंने प्रशिक्षुओं को एचआईवी/एड्स की जानकारी, इसके संक्रमण के कारण, रोकथाम के उपाय और उपलब्ध चिकित्सकीय सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समाज में अभी भी इस विषय को लेकर अनेक भ्रांतियां हैं जिन्हें दूर करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के अंतर्गत एक प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रशिक्षुओं ने अपनी जिज्ञासाओं को खुले मन से व्यक्त किया और वोहरा ने सभी सवालों का संतोषजनक समाधान किया। संस्थान के प्रधानाचार्य ने रेड रिबन क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार की जागरूकता गतिविधियों को नियमित रूप से आयोजित करने की बात कही। कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here