ब्यूरो रिपोर्ट चंबा।
चुराह उपमंडल के तरेला-बौदेड़ी-मंगली सड़क मार्ग पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में शिक्षक की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब खेमराज (पुत्र बृजलाल), निवासी गांव बौदेड़ी, किसी निजी कार्य से अपने गांव लौट रहे थे। निखाजू नामक स्थान के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार का संतुलन बिगड़ने के बाद वह कई फुट गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और खेमराज की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को जानकारी दी। प्रशासन और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को खाई से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चंबा भेजा गया।
शिक्षक खेमराज की असमय मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों व सहकर्मियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।