उपायुक्त ने पंचायत समिति ददाहु के गठन से प्रभावित पंचायत समितियों के निर्वाचन क्षेत्रों को पुनः अधिसूचित करने के दिए आदेश

0
133

ददाहु (हेमंत चौहान, संवाददाता),

उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने नई पंचायत समिति ददाहु के गठन के उपरांत प्रभावित पंचायत समिति नाहन, पांवटा साहिब तथा संगडाह के निर्वाचन क्षेत्रों तथा जिला परिषद के वार्ड सं0 1,2,8,9,10,11,व 13 का पुनः परिसीमन किए जाने के आदेश जारी किए है। आदेशों में बताया गया कि नई पंचायत समिति ददाहु के गठन हेतु विकासखण्ड नाहन की 11, पांवटा साहिब की 7 और संगडाह की 7 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। उपायुक्त ने उप मंडलाधिकारी नाहन, पांवटा साहिब व संगडाह को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में आने वाली पंचायत समितियों के निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) का निर्धारित मापदंडों के अनुसार पुनः परिसीमन हेतु प्राधिकृत कर 5 अगस्त, 2025 तक आक्षेपों का निपटारा करने के आदेश दिए गए है।
इसके अतिरिक्त उप मंडलाधिकारी नाहन को पंचायत समिति नाहन के साथ-साथ पंचायत समिति ददाहु के निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन विहित अवधि में पूर्ण करने के आदेश भी दिए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here