संत निरंकारी मिशन द्वारा 27 जुलाई को होगा रक्तदान शिविर का आयोजन

0
492

राजगढ़ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ),

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से राजगढ़ में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस पुनीत अवसर की जानकारी देते हुए संयोजक भोला नाथ साहनी ने बताया कि यह शिविर मानवता की सेवा और जीवनदान के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर का आयोजन रविवार, 27 जुलाई को प्रातः 9:00 बजे से किया जाएगा। आयोजन स्थल संत निरंकारी सत्संग भवन, राजगढ़ रहेगा। उन्होंने कहा कि यह शिविर संत निरंकारी मिशन की उस प्रेरणा का प्रतीक है, जिसमें बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के संदेश कि रक्त नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहे को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। संयोजक साहनी जी ने बताया कि यह शिविर संत निरंकारी मिशन की ओर से आयोजित कई सेवा कार्यों की श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसमें समाज कल्याण और जीवन रक्षा को सर्वोपरि रखा जाता है।उन्होंने सभी श्रद्धालुओं, युवाओं व समाजसेवियों से अपील की कि वे इस महाअभियान में भाग लेकर स्वैच्छिक रक्तदान कर अधिक से अधिक लोगों को जीवनदान देने में अपना योगदान दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here