राजकीय महाविद्यालय संजौली में सी-डैक के सहयोग से एक दिवसीय करियर कार्यशाला का आयोजन

0
299

शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),

राजकीय महाविद्यालय संजौली के करियर परामर्श, मार्गदर्शन एवं प्लेसमेंट सेल ने आज सी-डैक (C-DAC) के सहयोग से विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. भारती भागरा की उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अपने संबोधन में डॉ. भागरा ने छात्रों को वर्तमान कक्षाओं के साथ-साथ कुछ सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि वे इस तेजी से बढ़ती तकनीकी दुनिया में खुद को आगे बढ़ा सकें। प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने महाविद्यालय में इस प्रकार की छात्रोन्मुखी गतिविधियों के आयोजन के लिए प्राचार्या के प्रोत्साहन की सराहना की।

सी-डैक के प्रतिनिधि, क्षेत्रीय संयोजक श्री विनेश भूरिया ने अपने संबोधन में छात्रों को विभिन्न सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उनसे बातचीत भी की। सी-डैक द्वारा साइबर सुरक्षा, एआई (AI), ड्रोन, रोबोटिक्स आदि जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्र अपनी रुचि और पसंदीदा क्षेत्र के अनुसार इन कोर्स में शामिल हो सकते हैं। डॉ. चंदर वर्मा ने कार्यक्रम का सुचारु संचालन किया और डॉ. गिरीश ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस कार्यशाला में डॉ. सुशील शर्मा और डॉ. सरोज नेगी भी उपस्थित थे। इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया, जिससे उन्हें भविष्य की तकनीकी चुनौतियों के लिए तैयार होने में मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here