छोगटाली के विद्यार्थियों ने कुराश में लहराया परचम

0
2166

राजगढ़ (हेमंत चौहान, संवाददाता),

प्रतिष्ठित वानिकी एवं बागवानी विश्वविद्यालय नौणी जिला सोलन में आयोजित कुराश खेल की ओपन प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया | गौरतलब हैं कि विश्वविद्याल में यह प्रतियोगिताएं 15 जुलाई से 17 जुलाई तक आयोजित हुई जिसमें इस विद्यालय के 9 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनमें से 8 विद्यार्थियों ने इस राज्य प्रतियोगिता में क़ुराश चैंपियनशिप में 8 पदक विद्यालय के नाम किए । विद्यालय की छात्रा वंशिका ठाकुर+2 ने गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इसके अतिरिक्त नव्या ठाकुर , वर्तिका ठाकुर , सृष्टि ठाकुर ने रजत पदक तथा अंकिता कुमारी , तमन्ना कुमारी,आदित्य चौहान तथा जिगर ने कांस्य पदक जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यार्थियों की इस अभूतपूर्व जीत पर विद्यालय की संरक्षक तथा पच्छाद चुनाव क्षेत्र की विधायक रीना कश्यप, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मनोज ठाकुर, जिला परिषद पूर्व उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान, पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर,विद्यालय कार्यकारी प्रधानाचार्य विजय कुमारी तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकों तथा गैर शिक्षकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए इस ऐतिहासिक उपलब्धि का पूर्ण श्रेय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक राम लाल सूर्या को दिया। गौरतलब हैं कि यह छोटा सा विद्यालय पिछले कई वर्षों से इन खेलों में अपना दबदबा बनाए हुए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here